Breaking News

EPFO LATEST NEWS: PF विभाग ने कसा शिकंजा महानगर पालिका से मांगी कोन्ट्राक्टर्स की जानकारी

PF विभाग पिछले कुछ समय से श्रमिकों को PF नहीं देने वाले संचालकों के खिलाफ मुहिम चला रहा है।मनपा का काम करने वाले कई कोन्ट्राक्टर श्रमिकों को PF का लाभ नहीं दे रहे इस जानकारी के आधार पर PF विभाग ने मनपा के आधिन कोन्ट्राक्टर्स की जानकारी मांगी है। PF विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार PF विभाग ने शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में विविध औद्योगिक संगठन, व्यापारिक प्रतिष्ठान और रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाले श्रमिकों को PF का लाभ मिल रहा है या नहीं इस दिशा में जांच शुरू की है, जहां पर श्रमिकों को लाभ नहीं दिया जा रहा वहां संचालकों को नोटिस देकर उन्हे PF सेवा शुरू करने को कहा जाता है।

सूरत महानगरपालिका के भी कई काम ठेके से किए जाते हैं। मनपा के आधिक कम से कम 1200 ठेकेदार हैं। इनके लिए लाखो श्रमिक काम करते हैं, लेकिन कुछ ठेकेदार श्रमिकों को PF लाभ से वंचित रखते हैं। इस बारे में शिकायत मिलने पर PF विभाग ने मनपा से उनके लिए काम करने वाले कोन्ट्राक्टर्स की जानकारी मांगी है। हालाकि मनपा प्रशासन की ओर से अभी तक पूरी जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए बार बार PF विभाग उन्हें नोटिस भेजकर जल्द से जल्द जानकारी देने को कह रहा है।


UAN के साथ आधार कार्ड लिंक करने पर जोर
सूरत PF विभाग ने हजारो व्यापारिक एकमों को नोटिस भेज उनके कर्मचारियों का PF अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करने को कहा है।देशभर में यह मुहिम चलाई जा रही है। सूरत में अभी तक 70 प्रतिशत खाते आधारकार्ड से लिंक हो चुके हैं। 31 दिसंबर तक विभाग यह मुहिम चलाएगा।


Post a Comment

0 Comments