Breaking News

7th Pay Latest News: सरकार ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट, 17 लाख कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई गई

Shares
WhatsAppFacebookXLinkedInPinterestSumoMe
लंबे समय से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का इंतजार कर रहे महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर मुहर लगा दी है और नए साल से पहले सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने को मंजूरी दे दी है। वेतन आयोग की सिफारिशों को देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट ने गुरुवार को मंजूरी दी है। इस फैसले का फायदा राज्य सरकार के पूरे 17 लाख कर्मचारियों को मिलेगा।

20 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा
एक अनुमान के अनुसार, सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद महाराष्ट्र सरकार के खजाने पर 20 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा। आपको बता दें महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारी लंबे समय से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक वेतन देने की मांग कर रहे थे।

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि वेतन वृद्धि कब से लागू होगी। कुछ मीडिया रिपोर्टस वेतन में हुई बढ़ोरी जनवरी 2019 से लागू होने की बात कही जा रही है। वहीं कुछ रिपोर्टस में कर्मचारियों को पिछले तीन साल का एरियर देने की बात कही जा रही है।

इससे पहले अक्टूबर में बिहार सरकार ने राज्‍य कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के महंगाई भत्‍ता/राहत की दर 7 से बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दी थी। बिहार में नई दरों को 1 जुलाई 2018 से लागू कर दिया गया है। इस निर्णय के बाद बिहार सरकार के खजाने पर 419 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया। पिछले दिनों खबर आई थी कि केंद्र सरकार भी अपने कर्मचारियों को जल्‍द अच्‍छी सौगात दे सकती है। 1 अप्रैल 2019 से कर्मचारियों के प्रमोशन का तरीका आसान व सरल बनाया जा सकता है।
Shares
WhatsAppFacebookXLinkedInPinterestSumoMe

Post a Comment

0 Comments

Shares
WhatsAppFacebookXLinkedInPinterestSumoMe