Breaking News

EPS 95 Latest News on Varanasi Strike: वाराणसी आंदोलन बहुत लक्षवेधी रहा | काठीनाइयोंके बावजूत EPS 95 पेंशन धारको का आंदोलन

दि. 24.11.2018 वाराणसी आंदोलन बहुत लक्षवेधी रहा। सुरुवात मे प्रशासन ने परमिशन देने से इंकार करने के बावजूद उन्हें मनाया गया ।  दुर्गा कुंड मे स्थित, मा. सांसद जी के संपर्क कार्यालय के पास आनंद पार्क मे सैकडों EPS95 पेन्शन धारक जमा हुए। वाराणसी  के एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट, स्वयं पार्क मे आये. उनका स्वागत किया गया। EPS95 पेंशन धारकों ने मा. सांसद जी श्री नरेंद्र जी मोदी साहब के कार्यालय जाकर निवेदन देना चाहा जिसकी सूचना पत्र द्वारा मा. संसद सदस्य जी के कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय व पुलिस प्रशासन को पहले से ही दे दी गई थी।  

एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट स्वयं 5 पेंशन धारको के प्रतिनिधियों के साथ मा. सांसद महोदय के कार्यालय चलकर पहुँचे मा. सांसद जी के PRO EPS95 के पदाधिकारियों की बिना बात को समझें ही निवेदन स्वीकारने से इंकार किया और कहा कि आज तो मैं निवेदन लूँगा ही नहीं, कल स्वीकरूँगा।

इस घटना का जैसे ही अन्य पेंशन धारकों को पता चला तो कुछ पेंशन धारक संपर्क कार्यालय तक आ पहुचें व गुस्से मे आये पेन्शनर जब सांसद कार्यालय के सामने कपडे उतारकर अर्धनग्न आंदोलन की शुरुआत करने लगे तो देश के मा. प्रधानमंत्री जी का संपर्क कार्यालय होने के नाते राष्ट्रीय नेताओं ने आंदोलनकारियो को समझाया व देश के प्रधानमंत्री के पद की गरिमा रखने की अपील की और एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट वाराणसी ने कहा कि मा. संसद सदस्य व प्रधानमंत्री का निवेदन मैं स्वीकारता हूँ और कहा कि आपकी भावनाओं व पत्र को मा. संसद सदस्य व देश के प्रधानमंत्री जी तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद गुस्साए जेष्ठों ने संयम बरता। 


कड़क पुलिस फोर्स के बीच एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट जी ने EPS95 धारकों का निवेदन स्वीकारा। पेंशन धारकों की करुणा भरी पुकार देश के मा. प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए हाथ जोड़ते हुए अर्ध नग्न आंदोलन पार्क में जाकर किया और सभा की। सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सलाहकार पी एन पाटील, प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार जी अग्रवाल के अलावा,श् री अवधेश पांडे, मंडल अध्यक्ष, कमलाकर त्रिपाठी, मंडल संयोजक, गुरुप्रसाद पांडे, विजय बहादूर, रामफेर उपाध्याय आदी ने संबोधित किया। 


दिल्ली मे दिनांक 4,5,6,7 के आयोजन के लिए हजारों की संख्या में वाराणसी से दिल्ली आयेगे यह संकल्प लिया गया। आयोजन कर्ता श्री अवधेश जी पाण्डेय, श्री कमलाकर त्रिपाठी,श्री गुरु प्रसाद जी, श्री विजय बहादुर जी, श्री रामफेर उपाध्याय सहित वाराणसी टीम को शत शत नमन।

काठीनाइयोंके बावजूत EPS 95 पेंशन धारको का आंदोलन

Post a Comment

0 Comments